चेन लूट का आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
चेन लूट का आरोपित गिरफ्तार


हरिद्वार, 12 सितंबर (हि.स.)। ज्वालापुर और गंगनहर रुड़की क्षेत्र में विगत दिनों हुई महिलाओं से लूट मामले के दूसरे आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूटी हुई चैन, पेंडेंट, तमंचा, जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

विगत 3 सितम्बर को आर्य नगर निवासी एक महिला ने ज्वालापुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह सुबह की सैर पर जा रही थी, तभी अवधूत मंडल आश्रम के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन छीन ली। इससे पहले दो युवकों पर कोतवाली गंगनहर रुड़की क्षेत्र में भी दो महिलाओं को डराकर आभूषण लूटने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। दोनों प्रकरण में पुलिस ने विगत 5 सितम्बर को एक बाल अपचारी को अपने संरक्षण में लेकर बाल सुधार गृह भेजा था, जबकि दूसरा युवक वांछित चल रहा था। बीती रात पुलिस बहादराबाद क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल को आता देख चालक को रोकने का प्रयास किया, तब वह भागने लगा। पुलिस ने युवक को घेराबंदी कर रेगुलेटर पुल से धर दबोचा। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान प्रशांन्त पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम भूरनी लक्सर के रूप में हुई। उसने अपने साथी के साथ मिलकर लूट की घटनों को करना स्वीकार किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story