चाय बनाने गई बुजुर्ग महिला आग से झुलसी, हालत गंभीर

चाय बनाने गई बुजुर्ग महिला आग से झुलसी, हालत गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
चाय बनाने गई बुजुर्ग महिला आग से झुलसी, हालत गंभीर


ऋषिकेश, 07 दिसंबर (हि.स.)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गणेश बिहार स्थित एक बुजुर्ग महिला उस समय अपने घर में आग से झुलस गई, जब वह चाय बनाने गई थी।

नगर निगम के पूर्व पार्षद बृजपाल राणा ने बताया कि गुरुवार की सुबह गणेश विहार गली नंबर 4 स्वर्गीय मुरलीधर चमोली की पत्नी यशोदा चमोली जब रसोई में चाय बनाने के लिए गई तो अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई। इसके बाद आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिनकी आवाज सुनकर पड़ोसियों ने अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी।

दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। आग के कारण घर का काफी सामान जलकर राख हो गया है। बुजुर्ग महिला को एम्स ले जाया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story