विश्व सांस्कृतिक धरोहर 'रम्माण' उत्सव का आयोजन

विश्व सांस्कृतिक धरोहर 'रम्माण' उत्सव का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
विश्व सांस्कृतिक धरोहर 'रम्माण' उत्सव का आयोजन


विश्व सांस्कृतिक धरोहर 'रम्माण' उत्सव का आयोजन


जोशीमठ, 25 अप्रैल (हि.स.)। विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण का आयोजन और समापन समारोह गुरुवार को संपन्न हुआ। रम्माण मेले में मोर-मोरिंन नृत्य, माल युद्ध, राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान का अभिनय सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम हुए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में एनटीपीसी तपोवन-विष्णु गाड़ जल विद्युत परियोजना के महाप्रबंधक मनमीत बेदी, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन राजेश वाजपेयी और उप महाप्रबंधक निर्माण डीएस गर्बियाल ने हजारों क्षेत्रीय जनता की उपस्थिति में नवनिर्मित अतिथि मंच का उद्घाटन और लोकार्पण किया।

गौरतलब है कि एनटीपीसी द्वारा 12.46 लाख की लागत से मंच का निर्माण किया गया है। विश्व धरोहर रम्माण के संयोजक डाॅ. कुशल भंडारी ने इस पुण्य कार्य के लिए समस्त ग्रामवासियों की ओर से एनटीपीसी का आभार व्यक्त किया।

मेले में श्री बद्रीनाथ धाम के पूर्व धर्म अधिकारी आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, पूर्व प्रमुख प्रकाश रावत, टीएचडीसी के अपर महाप्रबंधक जीतेंद्र सिंह बिष्ट, सहायक महाप्रबंधक रविन्द्र मंगरोला, एचसीसी गौतम विश्वास, अक्षय ऊर्जा की निदेशक रोहणी रावत, राज्य कर्मचारी बोर्ड के सदस्य कृष्णमणि थालियाल, राज्य महिला आयोग की सदस्य विजिया रावत, सरपंच हेलंग प्रदीप भण्डारी, विक्रम फर्स्वाण आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रकाश कपरूवाण /सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story