भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देवाल के गांवों में दीपावली जैसा माहौल

भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देवाल के गांवों में दीपावली जैसा माहौल
WhatsApp Channel Join Now
भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देवाल के गांवों में दीपावली जैसा माहौल


गोपेश्वर, 21 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देवाल क्षेत्र के गांवों में दीपावली जैसा माहौल है। गांवों में रामचरित्र मानस का पाठ, सुंदरकांड, मंदिरों में भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है।

देवाल बाजार में रविवार को लोगों ने दीए, माला, पटाखे और राम ध्वजा की खूब खरीदारी की। वहीं वाण लाटूधाम, लोहाजंग, कुलिंग, मुदोली, हरनी, ल्वाणी, काडेई, उलंगरा, सवाड, लोसरी, घेस, हिमनी, हाटकल्याणी, कैल, देवाल, देवसारी, मेलखेत, रैन तलोर, चोटिंग, चैड, नंदकेशरी, सरकोट, नलधूरा, हरमल, चोटिग रामपुर, उदयपुर आदि गांवों के मंदिरों में यज्ञ हवन, भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। गांवों में श्रमदान कर साफ सफाई की जा रही है।

प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, आलम बिष्ट ने कहा कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में दीपावली से भी अधिक उत्साह दिखायी दे रहा है। सोमवार को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है। देवाल क्षेत्र के मुख्य मंदिर सज-धज कर तैयार हो गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story