भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
हरिद्वार, 17 सितंबर (हि.स.)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी शहनवाज सलमानी, गढ़वाल संयोजक गुलाम साबिर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर हाईवे स्थित सैयद अमीर शाह घड़ी वाले दरगाह पर चादर फूल पेश कर प्रधानमंत्री मोदी की लंबी उम्र के लिए दुआएं की।
शहनवाज सलमानी ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, आयुष्मान कार्ड, पौधा रोपण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।