सीडीओ ने दिया जनपद में ऋण-जमा अनुपात बढ़ाने का निर्देश

सीडीओ ने दिया जनपद में ऋण-जमा अनुपात बढ़ाने का निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
सीडीओ ने दिया जनपद में ऋण-जमा अनुपात बढ़ाने का निर्देश




हरिद्वार, 28 फरवरी (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में बुधवार को बैंकर्स जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवम जिला सलाहकार समिति की बैठक हुई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद का ऋण जमानुपात बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत पात्र युवाओं को प्राथमिकता से ऋण उपलब्ध कराया जाए। बैंकर्स द्वार जो भी आवेदन पत्र अस्वीकृत किया जाए, अस्वीकृति का स्पष्ट कारण संबंधित व्यक्ति को अवश्य अवगत कराया जाए।

उन्होंने कहा कि महिलाओं, कमजोर वर्ग, एससी, एसटी तथा अल्पसंख्यकों को भी प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण मुहैया कराया जाए। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किए जाएं तथा जनपद में सभी बैंक खातों की आधार सीडिंग की जाए। उन्होंने पुराने खातों की केवाईसी कराने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति किसानों को जागरूक किया जाए और योजनान्तर्गत अधिक से अधिक किसानों को बीमित कराया जाए।

बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश यादव जनपद के सभी बैंकों के प्रबंधक, एवं कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story