आचार्यकुलम् में सीबीएसई नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप हुई
-आचार्यकुलम् हरिद्वार की बालिकाएं और समरितंस मध्य प्रदेश के बालक बने चैंपियन
हरिद्वार,03 दिसम्बर (हि.स.)। पतंजलि द्वारा संचालित आचार्यकुलम् में विगत चार दिन से संचालित अंडर 19 सीबीएससी नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप रविवार को हो गया। बालिकाओं में आचार्यकुलम् और देहरादून पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल व पी.एस.बी.बी. लर्निंग लीडरशिप एकेडमी, बालकों में हिन्दू पब्लिक स्कूल व विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल और समरितंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल व आचार्यकुलम् के मध्य सेमीफाइनल खेला गया।
फाइनल में हुए कड़े मुकाबले के बाद बालिकाओं में आचार्यकुलम् 05-02 से और बालकों में समरितंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल 31-29 से विजयी रहकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।
परम पूज्य स्वामी जी महाराज सहित डॉ. डीके सिंह जनरल सेक्रेटरी उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन, चन्द्र प्रकाश चतुर्वेदी सीबीएसई ऑब्जर्वर, विजय वशिष्ठ सीबीएसई टेक्निकल डेलीगेट, त्रिलोक चौधरी चीफ रेफरी, मोहम्मद तौशीद असिस्टेंट चीफ रेफरी, पप्पल गोस्वामी असिस्टेंट टेक्निकल हेड और सुभाष तेवतिया असिस्टेंट चीफ रेफरी की उपस्थिति में चैंपियनशिप का समापन हुआ।
चैंपियनशिप में बालिका वर्ग में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर डी.डी.पी.एस. गाजियाबाद की महक और सर्वश्रेष्ठ शूटर सेंट जेवियर स्कूल, पंजाब की स्नेहप्रीत कौर रही। बालक वर्ग में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार विद्या बाल भवन, नई दिल्ली के प्रिंस और सर्वश्रेष्ठ शूटर का पुरस्कार हिन्दू पब्लिक स्कूल, हिसार के विपुल ने जीता।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।