सीबीआई ने एलआईसी के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को रिश्वत लेते पकड़ा, 40 हजार रुपये मांगी थी घूस
- पेंडिंग बिलों के भुगतान व भुगतान किए गए बिलों के कमीशन के तौर पर हुई थी डील
देहरादून, 10 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एलआईसी मंडल कार्यालय हरिद्वार रोड देहरादून के असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) को मंगलवार को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपये घूस मांगी थी। पहली किश्त के रूप में 15 हजार रुपये स्वीकार कर रहा था।
दरअसल, सीबीआई ने आरोपित असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) एलआईसी मंडल कार्यालय हरिद्वार रोड देहरादून के विरुद्ध शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था। आरोप है कि आरोपित ने शिकायतकर्ता से उसके पेंडिंग बिलों के भुगतान व पहले से भुगतान किए गए बिलों के कमीशन के तौर पर 57 हजार रुपये रिश्वत की मांग की, जो शिकायतकर्ता के बार-बार अनुरोध करने पर 40 हजार रुपये में तय हुआ।
सीबीआई ने एलआईसी मंडल कार्यालय हरिद्वार रोड देहरादून के आसपास जाल बिछाया और आरोपित (लोक सेवक) को शिकायतकर्ता से 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपित के आवासीय परिसर की तलाशी ली जा रही है। गिरफ्तार आरोपित को 11 सितंबर बुधवार को सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश की अदालत देहरादून में पेश किया जाएगा। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।