सीबीआई ने सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

सीबीआई ने सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
सीबीआई ने सीपीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा


देहरादून, 16 अप्रैल (हि.स.)। सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (सीबीआई) ने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) देहरादून के सहायक अभियंता को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया।

सीबीआई ने रिश्वत मांगने के आरोप में सहायक अभियंता सीपीडब्ल्यूडी देहरादून के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। आरोपित ने शिकायतकर्ता को सीमाद्वार देहरादून में आवासीय कॉलोनी के निर्माण कार्य को निर्बाध रूप से जारी रखने की अनुमति देने के लिए 5.50 लाख रिश्वत मांगी थी। सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से एक लाख रुपये लेते हुए आरोपित को रंगे हाथ पकड़ लिया। सीबीआई ने आरोपित अधिकारी के आवासीय परिसर की तलाशी ली और 20 लाख 49 हजार 500 रुपये बरामद किया। कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए। आरोपित को बुधवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। सीबीआई जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story