घर में घुसकर जानलेवा हमला व युवक का अंगूठा काटने वाला आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 01 जनवरी (हि.स.)। घर में घुसकर गाली-गलौज व झगड़ा कर जानलेवा हमला करने के मामले में पौड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएसपी सर्वेश पंवार ने बताया कि बीती 30 दिसंबर को जगमोहन निवासी बनगड़स्यू, पौड़ी ने कोतवाली पौड़ी में शिकायत दर्ज कराई कि 29 दिसंबर की रात्रि आकाश कुमार जबरन उनके घर के आंगन में घुस आया और उनके व उनके पिता के साथ झगड़ा करने लगा। विवाद के दौरान उसने धारदार हथियार (पाठल) से उन पर हमला कर दिया, जिससे वादी के दाहिने हाथ का अंगूठा कट गया। घटना राजस्व क्षेत्र बनगड़स्यू की होने के कारण प्रारंभिक रूप से कोतवाली पौड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसे बाद में राजस्व पुलिस चौकी में पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों के आदेश पर नियमित पुलिस को हस्तांतरित किया गया।

एसएसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन व विवेचना के बाद आरोपित आकाश कुमार को ग्राम बालमणा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार पाठल भी बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story