फेक न्यूज़ पर संबंधित के खिलाफ हो मुकदमा दर्ज : स्वाति शिवम

फेक न्यूज़ पर संबंधित के खिलाफ हो मुकदमा दर्ज : स्वाति शिवम
WhatsApp Channel Join Now
फेक न्यूज़ पर संबंधित के खिलाफ हो मुकदमा दर्ज : स्वाति शिवम


हरिद्वार,16 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक स्वाति शिवम ने मंगलवार को एमसीएमसी (मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति) का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि किसी भी प्लेटफार्म पर फेक न्यूज़ सामने आने पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए।

उन्होंने कहा तकनीक के दौर सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म यथा फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, यू ट्यूब आदि माध्यमों पर पैनी नजर रखते हुए निगरानी की जाए तथा पेड न्यूज का भी संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए।

उन्होंने आबकारी कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि मदिरा की सभी दुकानें निर्धारित समय सीमा के भीतर बन्द रहें। ऐसा न करने पर अनुज्ञापिओं के विरुद्ध सख़्ती से कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति धनबल के प्रयोग एवम गैर कानूनी उपहारों के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित न कर सके। उन्होंने एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, पुलिस, आबकारी, सहायक व्यय प्रेक्षकों को अंतराजीय व अंतर जनपदीय सीमाओं पर विशेष निगरानी बरतने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, परियोजना निदेशक डीआरडीए केएन तिवारी, सहायक व्यय प्रेक्षक प्रशांत शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story