अस्पताल की छवि धूमिल करने वाले पर मुकदमा दर्ज
हरिद्वार, 07 मार्च (हि.स.)। न्यू देवभूमि हॉस्पिटल की छवि को धूमिल करने वाले आरोपित युवक के खिलाफ कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। न्यायिक मजिस्ट्रेट, तृतीय अपर सिविल जज प्रिया साह ने शिकायत पर सुनवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
अस्पताल के चेयरमैन डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि न्यू देवभूमि हॉस्पिटल हरिद्वार का एक प्रसिद्ध अस्पताल है। यहां राज्य सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड धारित मरीजों का इलाज निशुल्क किया जाता है। इसी के चलते न्यू देवभूमि हॉस्पिटल की ख्याति है। खन्ना नगर निवासी सचिन चौधरी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार हॉस्पिटल की छवि को धूमिल करने का प्रयास रहा है।
विगत दिनों हॉस्पिटल संबंधी एक आपत्तिजनक पोस्ट 29 लोगों को अटैच की गई। इस पोस्ट पर कई लोगों ने आपत्तिजनक कमेंट किए। इसके चलते उनको मानसिक ठेस पहुंची। डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि आरोपित सचिन चौधरी पैसों की मांग कर रहा था। इसके चलते उनको जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने इस संबंध में तमाम दस्तावेज माननीय कोर्ट में प्रस्तुत किए। कोर्ट ने तमाम दस्तावेजों का अवलोकन करने के बाद आरोपित के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।