भाकियू क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 150 के खिलाफ मुकदमा

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 02 अक्टूबर (हि.स.)। लक्सर कोतवाली में भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत 150 से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि 30 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में 100 से 150 लोग बसेड़ी तिराहे पर इकट्ठा हुए और अपनी मांगों को लेकर 60 से 70 ट्रैक्टर व 20 से 25 दो पहिया, चार पहिया वाहन के साथ हरिद्वार मार्ग होते हुए जुलूस के रूप में तहसील के लिए निकले।

यूनियन कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 334-ए पर लक्सर के बालावाली तिराहे पर पहुंचकर जाम लगा दिया। इसके चलते दो घंटे यातायात बाधित रहा। इससे आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। लक्सर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला की ओर से पुलिस ने यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी, राष्ट्रीय महासचिव अजय वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद प्रजापति, राष्ट्रीय प्रवक्ता तौफीक अहमद, जिला अध्यक्ष इरफान अली, पंकज सैनी व अनिल चौधरी समेत150 अज्ञात के खिलाफ सड़क जाम करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर बनाई गई वीडियो के माध्यम से जाम लगाने वालाें की पहचान की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story