(संशाेधित) केदारनाथ में महिला के साथ दुर्व्यवहार का मामला, पांच दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा
नाेट- शीर्षक पांच काे संशाेधित किया गया।
गुप्तकाशी, 19 अक्टूबर (हि.स.)। केदारनाथ धाम में एक महिला के साथ दुराचार करने के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता का आराेप है कि 13 अक्टूबर की रात एक व्यक्ति ने उनके टेंट में उनके साथ दुराचार का प्रयास किया। पांच दिन बाद सोनप्रयाग थाने में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने केदार नाथ चाैकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन काेई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्हाेंने 19 अक्टूबर काे सोनप्रयाग थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई। पीड़िता भारतीय जनता पार्टी की एक पदाधिकारी भी हैं। आरोपित की पहचान राकेश चंद्र शुक्ला, निवासी ग्राम नागजगई बसुकेदार के रूप में हुई है।
सोनप्रयाग थाना प्रभारी देवेंद्र असवाल ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।