उत्तर प्रदेश से नाबालिग को उत्तराखंड लाने का मामला, राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश से नाबालिग को उत्तराखंड लाने का मामला, राज्य महिला आयोग ने लिया संज्ञान


— नाबालिग को भेजा किशोरी गृह, युवक को पूछताछ के लिए उठा ले गई पुलिस

देहरादून, 12 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से नाबालिग लड़की को उत्तराखंड लाने की सूचना पर राज्य महिला आयोग ने संज्ञान लिया है और मौके पर पहुंचकर नाबालिग को किशोरी गृह भेजा है। साथ ही पुलिस टीम लड़के को मामले की जांच के लिए चौकी ले आई। मामले में युवक से पूछताछ चल रही है।

दरअसल, रविवार की रात राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल को सूचना मिली कि एक नाबालिग किशोरी को एक युवक लगभग आठ दिन पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के एक गांव से देहरादून के हर्रावाला में शिवपुरम कॉलोनी में बनी बस्ती में लेकर आया है। वह 17 वर्षीय किशोरी उस युवक के परिवार के संग रह रही है।

नाबालिग की सुरक्षा को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने तत्काल डोईवाला थानाध्यक्ष से फोन पर वार्ता की और हर्रावाला चौकी पुलिस को मौके पर भेजकर नाबालिग किशोरी को अपने कब्जे में लेते हुए उसे किशोरी गृह भेजा। किशोरी से पूछताछ पर परिजनों के नंबर मांगे गए परंतु नबंर याद न होने के कारण उसके परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है।

माता-पिता से बातचीत नहीं होने तक किशोरी गृह में रहेगी किशोरी

आयोग अध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल किशोरी की सुरक्षा को लेकर उसे किशोरी गृह में भेजा गया है। मामला अत्यंत गंभीर है। जब तक किशोरी के माता-पिता से बातचीत नहीं हो जाती, तब तक उसे किशोरी गृह में रखा जाएगा। किशोरी के माता-पिता से संपर्क के बाद ही मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं आयोग अध्यक्ष ने डोईवाला थानाध्यक्ष को इस प्रकार की बनी बस्तियों में रहने वालों के सत्यापन के आदेश दिए।

13 अगस्त को किशोरी का कराया जाएगा मेडिकल

थानाध्यक्ष कोतवाली डोईवाला ने बताया कि नाबालिग किशोरी का 13 अगस्त को मेडिकल कराया जाएगा। इसके लिए उप जिलाधिकारी के आदेश करा लिए गए हैं। मामले में जांच चल रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story