भाजयुमो नेता व 200 अज्ञात लोगों पर तोड़फोड़ और आगजनी का मामला दर्ज
हल्द्वानी, 29 सितंबर (हि.स.)। छड़ायल गैस गोदाम रोड स्थित माड्यूलर किचन कारोबारी नूर मोहम्मद के घर और दुकान में तोड़फोड़ और वाहन फूंकने के मामले में पुलिस ने भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे और 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि विपिन पांडे के नेतृत्व में 100-200 लोगों ने उनके घर और दुकान पर हमला किया और तोड़फोड़ की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रविवार को रेहाना ने पुलिस को बताया कि उनके पति नूर मोहम्मद की देवगंगा विहार छड़ायल नायक गैस गोदाम रोड पर माड्यूलर किचन की दुकान है। 26 सितंबर को उसके पति अपनी दुकान पर काम करने वाली महिला के घर किसी काम से गए थे। वहां रहने वाले लोगों ने इस पर आपत्ति प्रकट की और उनका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया गया।
27 सितंबर को विपिन पांडे व गिरीश पांडे के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे से एक बजे के मध्य उनके घर व दुकान के बाहर 100-200 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने उनकी दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर शीशे के दरवाजे को तोड़कर शोरुम के अंदर तोड़फोड़ की। साथ ही घर के अंदर चाहरदीवारी में रखीं तीन बाइकों में आग लगा दी। भय के कारण वह अपने बच्चों के साथ अपने घर नहीं जा पा रही है।
सीओ सिटी नितिन लोहनी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर विपिन पांडे, गिरीश पांडे समेत 200 अज्ञात महिला व पुरुषों पर आगजनी, तोड़फोड़ व बलवा की धाराओं में प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।