जल निगम की लापरवाही से पीडब्ल्यूडी की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे

जल निगम की लापरवाही से पीडब्ल्यूडी की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे
WhatsApp Channel Join Now
जल निगम की लापरवाही से पीडब्ल्यूडी की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे


रामनगर, 23 जनवरी (हि.स.) रामनगर कोटद्वार रोड पर चोर पानी के आसपास उत्तराखंड पेयजल निगम ओवर टैंक का निर्माण कर रहा है। जल निगम ने वहां पर बोरिंग किया है। इस कारण बोरिंग का पानी लोक निर्माण विभाग की सड़क पर होने के कारण आसपास पानी भरने से वाहनों के चलने से गड्ढे हो गए हैं, जिससे राहगीरों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

इस संदर्भ में उमाशंकर कुकरेती अपर सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। जल निगम से इसकी भरपाई करवाई जाएगी। बरसात के आसपास हमने पूरी सड़क पर गड्ढे भरकर ठीक किया था, लेकिन जल निगम के लापरवाही की चलते इस प्रकार के गड्ढे वर्तमान में हो गए हैं। इससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिशासी अभियन्ता, जल निगम पल्लवी चौधरी को फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

हरदीप शर्मा/हिंदुस्थान समाचार/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story