मसूरी मार्ग पर खाई में गिरी कार, दो की मौत, चार घायल
देहरादून, 13 सितंबर (हि.स.)। देहरादून-मसूरी मार्ग पर कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच शुक्रवार की सुबह शिवालिक मैगी प्वाइंट के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इससे कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए।
शुक्रवार सुबह मसूरी थाना प्रभारी से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि मसूरी के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही सहस्त्रधारा प्रभारी एएसआई विजेंद्र कुड़ियाल के नेतृत्व में तत्काल एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ को पता चला कि कार में कुल छह लोग सवार थे। तीन लोग सुरक्षित खाई से बाहर आ गए थे, जिन्हें मामूली चोट आई थी। शेष तीन लोग दुर्घटनाग्रस्त कार में ही फंसे थे। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने पुलिस व फायर सर्विस के साथ खाई में उतरकर एक घायल व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला और दो शव बरामद कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।