खाई में गिरी कार, चिकित्सक की मौत, वोट देने जा रहे थे हल्द्वानी

खाई में गिरी कार, चिकित्सक की मौत, वोट देने जा रहे थे हल्द्वानी
WhatsApp Channel Join Now
खाई में गिरी कार, चिकित्सक की मौत, वोट देने जा रहे थे हल्द्वानी


नैनीताल, 19 अप्रैल (हि.स.)। भवाली अंतर्गत मुक्तेश्वर मार्ग पर गागर के पास शुक्रवार की दोपहर एक कार खाई में गिर गई। दुर्घटना में कार में सवार रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ. गौरव कांडपाल की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार डॉ. गौरव कांडपाल ड्यूटी के बाद मतदान करने के लिए रामगढ़ से अपने हल्द्वानी स्थित घर की ओर जा रहे थे। रास्ते में शुक्रवार दोपहर को मुक्तेश्वर मार्ग पर गागर के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी।

चुनाव ड्यूटी में तैनात भवाली के थाना प्रभारी डीआर वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव अभियान चलाकर गंभीर घायल डॉ. गौरव कांडपाल को चिकित्सालय भिजवाया, जहां उनकी मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story