हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, पति और पत्नी दो घायल
गोपेश्वर, 10 मार्च (हि.स.)। चमोली जिले कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाइवे पर रविवार को ग्वालदम से तीन किलोमीटर दूर एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार में सवार पति और पत्नी दोनों घायल हो गये। उनका प्राथमिक उपचार एसएसबी अस्पताल ग्वालदम में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे पर गढ़वाल एवं कुमाऊं की सीमा पर आल्टो संख्या यूके 08एक्स 1951 अनियंत्रित होकर 200 मीटर नीचे गहरी खाई मे जा गिरी, गनीमत रही की कार पेड़ पर अटक गई नहीं बड़ा हादसा हो सकता था।
सूचना मिलने पर ग्वालदम पुलिस चौकी से पुलिस टीम और ग्राम प्रधान हीरा बोरा ने घायल कार चालक और उसमें सवार महिला को खाई से निकाला ओर घायलों को एसएसबी अस्पताल मके भर्ती किया। थाना अध्यक्ष थराली देवेंद्र पंत ने बताया कि घायल की पहचान पीपलकोटी निवासी चालक वीरेंद्र सिंह (35) पुत्र उदय सिंह सिंह तथा उनकी धर्मपत्नी कविता देवी के रूप में की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।