कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
गोपेश्वर, 21 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के थराली विकास खंड के कुलसारी-जबरकोट मोटर मार्ग पर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कार में सवार चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर थाना थराली से पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है।
थाना प्रभारी थराली देवेंद्र पंत ने बताया कि बुधवार की सुबह दूरभाष से सूचना मिली की कुलसारी-जबरकोट मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर देखा तो एक अल्टो कार संख्या यूके 11 टीए 3309 उपर की सड़क से लगभग चार सौ मीटर नीचे की सड़क पर जा गिरी है। कार में सवार चालक की खोजबीन की कई तो उसका शव दोनों सड़कों के मध्य एक झाड़ी में मिला, जिसकी पहचान जबरकोट निवासी 40 वर्षीय गौर सिंह पुत्र केदार सिंह कंडारी के रूप में की गई है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि संभवतया दुर्घटना रात में हुई होगी। घटना का पता नहीं चल पाया। कार में चालक के अलावा अन्य कोई और सवार नहीं था।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।