कार पिलर से टकराई, समाजसेवी की मौत

कार पिलर से टकराई, समाजसेवी की मौत
WhatsApp Channel Join Now
कार पिलर से टकराई, समाजसेवी की मौत


चम्पावत, 22 मार्च (हि.स.)। लोहाघाट के कोली ढेक में मारुति 800 के पिलर से टकराने से कर्णकरायत के रहने वाले समाजसेवी बलवंत सिंह बिष्ट (62) पुत्र स्व. जोध सिंह बिष्ट की मौत हो गई। उनकी मौत से बिसुंग क्षेत्र में शोक की लहर है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम बलवंत सिंह बिष्ट अपनी मारुति 800 से लोहाघाट से कर्णकरायत की ओर जा रहे थे, तभी कोली ढेक के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चम्पावत जिला चिकित्सालय रेफर किया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

शुक्रवार को सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। बलवंत सिंह बिष्ट अपने व्यवहार के चलते बिसुंग क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। उनकी मौत पर क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी /जितेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story