देवाल-खेता मोटर मार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त, जवान की मौत
गोपेश्वर, 10 मई (हि.स.)। चमोली जिले के देवाल विकासखंड के देवाल-खेता मोटर मार्ग पर हुई कार दुर्घटना में एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेजा है।
गुरुवार देर रात देवाल विकासखंड के फैटी रैन गांव निवासी, 14 गढ़वाल राइफल में कार्यरत 33 वर्षीय जवान प्रमोद सिंह पुत्र महिपाल सिंह कार से अपने घर के लिए निकले थे। रास्ते में सिमरापाखा पर अचानक कार अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिर गई।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रविन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि रात्रि को वाहन गिरने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ नदी किनारे खोज शुरू की लेकिन रात को कुछ पता नहीं चल पाया। शुक्रवार को फिर से एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर सर्च आपरेशन चलाया। इसके बाद अपराह्न बाद पिंडर नदी से फौजी का शव बाहर निकाला गया।
चौकी प्रभारी विनोद रावत ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। रिपोर्ट आने बाद ही जांच की जाएगी।
इधर, दस दिन पहले आर्मी से छुट्टी पर घर आए प्रमोद की कार दुर्घटना में मौत से घर में मातम छाया हुआ है। 29 वर्षीय पत्नी ज्योति देवी और 53 वर्षीय माता सरस्वती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।