बदरीनाथ हाइवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल

बदरीनाथ हाइवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल
WhatsApp Channel Join Now
बदरीनाथ हाइवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल


गोपेश्वर, 21 मार्च (हि.स.)। बदरीनाथ हाइवे पर गौचर के समीप डाट पुलिया पर एक ऑल्टो कार गुरुवार को अनियंत्रित होकर गदेरे में जा गिरी। इसमें तीन लोग सवार थे। घायलों को गौचर चौकी पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवा दिया है। घायलों में से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

चौकी प्रभारी गौचर मानवेंद्र गुसांई ने बताया कि करीब गुरुवार को उन्हें वाहन संख्या यूके 12 सी 8766 के गौचर डाल पुलिस के समीप दुर्घटना की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।जहां पर दुर्घटना में घायल चटवा पीपल निवासी 26 वर्षीय गौरव नेगी पुत्र भीम सिंह 25 वर्षीय अमित नेगी पुत्र मंगल सिंह और 28 वर्षीय प्रदीप डिमरी पुत्र शंभू प्रसाद डिमरी सभी निवासी चटवा पीपल को स्थानीय लोगों के सहयोग से रेस्क्यू कर कर्णप्रयाग चिकित्सालय भेजा गया है। घायलों में अमित नेगी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story