अब हरिद्वार में होगा कैंसर के मरीजों का इलाज

WhatsApp Channel Join Now
अब हरिद्वार में होगा कैंसर के मरीजों का इलाज


अब हरिद्वार में होगा कैंसर के मरीजों का इलाज


-होप सुपर स्पेश्यालिटी अस्पताल का उद्घाटन

हरिद्वार, 7 सितंबर (हि.स.)। शनिवार गणेश चतुर्थी को हवन पूजन के साथ होप अस्पताल के ओन्कोलॉजी विभाग का उद्घाटन हो गया।

अस्पताल के निदेशक डॉ. एस के मिश्रा ने कहा हम अपने अनुभवी डॉक्टरों और समर्पित ओन्कोलॉजी टीम के साथ कैंसर रोगियों के लिए उपचार के तौर-तरीके रेडियोथेरेपी, डिजिटल लीनियर एक्सेलेरेटर कीमो थेरेपी कैंसर सर्जरी टारगेट थेरेपी के माध्यम से प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा केंसर के मरीजों को इलाज के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा।

हॉस्पिटल के निदेशक डॉ एसके मिश्रा ने बताया कि सोमवार से मरीजों का ईलाज शुरू हो जायेगा। गंभीर रोग से ग्रस्त मरीजों का अत्याधुनिक मशीनों की सहायता से जांच एवं उपचार किया जायेगा। हास्पिटल में डॉ एसके मिश्रा (चीफ सर्जन एवं निदेशक), डॉ आरके मिश्रा (सीएमडी), डॉ गौरव शर्मा (चीफ रेडिएशन आनकोलोजिस्ट), डॉ मनोज सिंह (चीफ रेडियोलॉजिस्ट) मरीजों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story