कावड़ मेले के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी

WhatsApp Channel Join Now
कावड़ मेले के दृष्टिगत अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी


हरिद्वार, 11 जुलाई (हि.स.)। पुलिस प्रशासन इन दिनों कावड़ मेले की तैयारी में जुटा हुआ है। इसी के दृष्टिगत हर की पैड़ी के आसपास के क्षेत्र तथा कावड़ मार्ग पर अतिक्रमण हटाने का काम जारी है। गुरुवार को नगर निगम की टीम ने सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल के नेतृत्व में रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान रोड़ी बेलवाला मैदान और उसके आसपास के घाटों पर अतिक्रमण पर नगर निगम की जेसीबी जमकर गरजी।

वहीं उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता विकास त्यागी के नेतृत्व में कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए कांवड पटरी मार्ग पर अवैध रूप से संचालित दुकानों को हटाया गया। कांवड़ मेले के मद्देनजर फड़, ठेली, खोखा पटरी एवं टीनशेड डालकर कांवड़ पटरी मार्ग को व्यवसायी अवरूद्ध कर देते हैं। अधिशासी अभियंता विकास त्यागी ने कहा कि नहर पटरी पर किसी भी तरह का अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story