शत-प्रतिशत मतदान के लिए गांव गांव जाकर चलाया गया
चंपावत, 29 फरवरी (हि.स.)। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान हेतु जिले के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा रहा है। जनपदीय स्वीप टीम द्वारा दुर्गम (पिछले लोकसभा चुनाव में मतदान बहिष्कृत बूथ ) रुइयां बूथ जाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही मतदाता शपथ दिलवाई गई।
रुइयां के आसपास स्थित सेवित क्षेत्रों कन्यूडा, पाली, तल्ला कफल्टा, मल्ला कफल्टा, नवीन रुइयां, गुरना आदि में घर घर जाकर लोगों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। मतदाता शपथ दिलवाई गई और मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई। इस दौरान आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मत देने की अपील की गई। स्वीप टीम में शंकर पांडे, मुकेश शर्मा, सुभाष गहतोड़ी, भूपेश जोशी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।