‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम को सफल बनाने को लेकर दिए दिशा-निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम को सफल बनाने को लेकर दिए दिशा-निर्देश


देहरादून, 12 जुलाई (हि.स.)। महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की। बैठक में उन्होंने हरेला पर्व के दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और विभागीय अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम को सफल बनाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि प्रधानमंत्री मोदी की इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को ‘एक पेड़ मां के नाम’ मुहिम को ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां हरेला हमें प्रकृति से जोड़ने का काम करता है वहीं मां की स्मृति में फलदार पेड़ रोपकर हम अपनी मां के प्रति उन्हें सम्मान देने का काम करेंगे।

एक सप्ताह में बनाएं एकल महिला स्वरोजगार और महिला कल्याण कोष योजना की नियमावली

मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि एकल महिला स्वरोजगार योजना और महिला कल्याण कोष की जो नियमावली अभी तक नहीं बनी है उसे एक सप्ताह में पूर्ण करें। यदि कोई तकनीकी दिक्कत आती है तो पत्राचार कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराएं।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story