अतिक्रमण के खिलाफ दूसरे दिन भी चला अभियान
देहरादून, 14 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री के अतिक्रमण पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के दूसरे दिन रविवार 93 चालान किया गया।
टीमों घंटाघर से राजपुर रोड, घंटाघर से कनक चौक, परेड ग्राउंड से सर्वे चौक, पलटन बाजार, घंटाघर से दर्शनी गेट, दर्शनी गेट से तहसील चौक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। निगम ने 33 चालान में 28650 के अर्थदंड और पुलिस की ओर से लगभग 40 चालान में 18000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आरटीओ की ओर से लगभग 20 चालान करते हुए 10000 का चालान काटा गया।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें और किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियां संचालित न होने दे।
जिलाधिकारी ने सभी छोटे- बड़े व्यापारियों, ठेली, रेहड़ी वालों आदि व्यापारियों से अनुरोध किया कि वे अपना सामान फुटपाथ और सड़कों पर न लगाएं शहर को सुंदर सुव्यवस्थित रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस स्थान से अतिक्रमण हटाया गया है वहां दोबारा अतिक्रमण न होने दे, ऐसा करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।