नई पीढ़ी को रामलीला देखने का आह्वान, मायापुर रामलीला का भव्य शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
नई पीढ़ी को रामलीला देखने का आह्वान, मायापुर रामलीला का भव्य शुभारंभ


हरिद्वार, 28 सितंबर (हि.स.)। नई पीढ़ी को रामलीला अवश्य देखनी चाहिए। श्रीराम के आदर्शाें से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास करना चाहिए। यह विचार मायापुर रामलीला मंच के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि भागवताचार्य महंत रवि देव शास्त्री और महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने व्यक्त किए।

मायापुर रामलीला रंगमंच का उद्घाटन दोनों मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काट कर और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इसके पश्चात मायापुर रामलीला मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जाे विभिन्न बाजारों से होकर गुजरी और निरंजनी सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर पर माथा टेकने के बाद वापस रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई।

महंत रवि देव शास्त्री और सुनील सेठी ने हरिद्वार के निवासियों, विशेषकर नई पीढ़ी से, जगह-जगह आयोजित हो रही रामलीलाओं को देखने का आह्वान किया।

इस अवसर पर राजीव त्यागी, महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, कनहिया खेवरिया, पूर्व पार्षद राजीव भार्गव, अनिल भास्कर, विकास कुमार, मुकेश अग्रवाल, सुनील मनोचा, गौरव कालरा, राजेश भाटिया, पवन कुमार और अभिनव चोरसिया शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story