प्रेमचंद अग्रवाल मंत्रिमंडलीय उप समिति के अध्यक्ष नामित

प्रेमचंद अग्रवाल मंत्रिमंडलीय उप समिति के अध्यक्ष नामित
WhatsApp Channel Join Now
प्रेमचंद अग्रवाल मंत्रिमंडलीय उप समिति के अध्यक्ष नामित


देहरादून, 27 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के अध्ययन के लिए वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल को मंत्रिमंडलीय उप समिति का अध्यक्ष नामित किया है। उक्त समिति में सचिव वित्त एवं निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास के साथ आगामी दो जुलाई को बैठक प्रस्तावित की गई है।

आगामी दो जुलाई को आयोजित होने वाली बैठक में प्रथम दृष्टया रूपरेखा तैयार कर राज्य की महिलाओं के कल्याण हेतु कार्ययोजना बनाई जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story