कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद और गणेश ने एमडीडीए के विभिन्न निर्माण कार्यों की रखी आधारशिला
- बोले, मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में बह रही विकास की गंगा
देहरादून, 10 मार्च (हि.स.)। जनपद के ऋषिकेश व मसूरी विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का रविवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी ने शिलान्यास किया। इन कार्यों के तहत तीन करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन के अलावा पार्कों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।
मसूरी विधानसभा के पुरकुल गांव में आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल व कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने इन परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि तीन करोड़ की लागत से पुरकुल में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण की ओर से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इससे क्षेत्रीय जनता को आने वाले समय में लाभ मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में विकास की गंगा बह रही है। इस दौरान प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, अधीक्षण अभियंता एचसी राणा, उद्यान अधिकारी आशाराम जोशी, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार, सहायक अभियंता शैलेंद्र रावत, सुरजीत रावत, अवर अभियंता सुनील उप्रेती आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण /रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।