बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल
-कानपुर निगम मैयर प्रमिला पांडेय भी पहुंची बदरीनाथ धाम
गोपेश्वर, 17 अक्टूबर (हि.स.)। बदरीनाथ धाम में विशिष्ट और अतिविशिष्ट अतिथियों का आगमन जारी है अभी तक साढ़े ग्यारह लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर चुके हैं। अभी यात्रा में एक माह का समय बाकी है। इसी कड़ी में गुरूवार को प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल बदरीनाथ पहुंचे।
कैबिनेट मंत्री बदरीनाथ धाम हैलीपेड से सीधे बदरीनाथ मंदिर दर्शन को आये जहां बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने उनकी अगवानी की। इससे पहले हैलीपेड पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया। दर्शन पूजा-अर्चना संपन्न करने के बाद बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी ने कैबिनेट मंत्री को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद तथा अंगवस्त्र भेंट किया।
इस अवसर पर वन मंत्री ने बदरीनाथ धाम यात्रा व्यवस्थाओं की प्रशंसा की कहा कि धामों में यात्रा व्यवस्थाओं का तीर्थयात्रियों के अनुकूल संचालन हो रहा है। चारधाम यात्रा की उत्तराखंड की धार्मिक, सांस्कृतिक पहचान के साथ ही प्रदेश की आर्थिकी में भी मुख्य भूमिका है। वन मंत्री ने श्री बदरीनाथ धाम में बदरीश तुलसी वन तथा पूर्वजों के नाम से धामों में वृक्ष लगाने को भी प्रोत्साहित किये जाने का आह्वान किया।
गुरूवार को ही भारतीय सेना की सेंट्रल कमांड के प्रमुख लैप्टिनेंट जनरल मुकेश चड्डा भी भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे। उनके साथ सेना के अधिकारियों ने भी भगवान बदरीविशाल के दर्शन किये, वहीं कानपुर नगर निगम मेयर प्रमिला पांडेय भी भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंची।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।