क्लस्टर आधारित खेती और सहकारी प्रयासों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को करें मजबूत : मंत्री

पौड़ी गढ़वाल, 14 अप्रैल (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सोमवार को खिर्सू ब्लॉक मुख्यालय में उद्यान, कृषि एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने क्लस्टर भूमि विकास को लेकर अधिकारियों के साथ गहन चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
बैठक में डॉ. रावत ने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसानों और काश्तकारों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि करना है। इसके लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए योजनाओं की जानकारी आम किसानों तक पहुंचाएं और उन्हें लाभान्वित करें।
मंत्री ने कहा कि क्लस्टर आधारित खेती और सहकारी प्रयासों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को क्लस्टर भूमि विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करने और इसकी प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने खिर्सू स्थित अम्बेडकर स्मारक में भारतीय संविधान के शिल्पकार, 'भारत रत्न' बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह