आपदा प्रभावित 12 परिवारों को कैबिनेट मंत्री ने सौंपे टेलीविजन सेट

WhatsApp Channel Join Now
आपदा प्रभावित 12 परिवारों को कैबिनेट मंत्री ने सौंपे टेलीविजन सेट


देहरादून, 20 अगस्त (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मंगलवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय पर गत वर्ष 2022 में सरखेत में आई दैवीय आपदा में प्रभावित 12 परिवारों को अपनी पूर्व घोषणानुसार टेलीविजन सेट साैंपे।

कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि आपदा प्रभावितों के साथ राज्य सरकार हमेशा खड़ी है। हम प्राकृतिक आपदाओं को रोक नहीं सकते, लेकिन आपदा के बाद सरकार प्रभावितों के प्रति कितनी गंभीरता से कार्य कर रही है, यह बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार ईमानदारी से इस कार्य को कर रही है। इस मौके पर ग्रामीणों ने मंत्री जोशी ने प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता देने का अनुरोध किया। महिलाओं ने कैबिनेट मंत्री जोशी का आभार प्रकट करते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधी और उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान ग्राम प्रधान नीलम कोटवाल, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, संध्या थापा, संजय कोटवाल, भूपेंद्र कठेत आदि उपस्थित थे।

इस माैके पर मंत्री जाेशाी ने वर्ष 2022 में सरखेत में आई दैवीय आपदा में प्रभावित करन सिंह, विक्रम सिंह पंवार, मनोज पंवार, दीपक पंवार, दिनेश सिंह कैंतुरा, सुरेश, सुभाष, गया देवी, राजेश, संजय कुमार, सोहनलाल और दिनेश कोटवाल को टेलीविजन सेट सौंपे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / सुनील सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story