कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने गुज्जर बस्ती में सड़कों के निर्माण को विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की

WhatsApp Channel Join Now
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद ने गुज्जर बस्ती में सड़कों के निर्माण को विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की


ऋषिकेश, 31 अक्टूबर (हि.स.)। क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने गुज्जर बस्ती में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये विधायक निधि से देने की घोषणा की।

मंगलवार को अग्रवाल ने कहा कि एक सच्चे जनप्रतिनिधि के रूप में वह कार्य करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें चौथी बार जनता ने अपना आशीर्वाद देकर पुनः सेवा करने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी विधायकी के साढ़े 16 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों का चहुंमुखी विकास हुआ, जबकि पूर्व में यहाँ बिजली कनेक्शन तो थे, मगर लाइट नहीं आती थी। इसी तरह मुख्य मार्ग का अलावा आंतरिक सड़कें नहीं थी। कहा कि उनके जनप्रतिनिधि बनने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों की सूरत बदली है, ग्रामीण क्षेत्र भी अब शहरी क्षेत्रों की तरह दिखाई देते हैं।

डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से कार्य करते है, उन्हीं के मार्गदर्शन में राज्य की धामी सरकार भी कार्य कर रही है। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने राज्य को देश के अग्रणीय राज्य में शामिल करने संकल्प लिया है। आप सभी इसमें अपना योगदान करें।

इस मौके पर पूर्व दर्जाधारी मंत्री सुरेंद्र मोंगा, पार्षद विजेंद्र मोंगा, अख्तर साबरी, आशा देवी, अनिता देवी, संजीव कुमार, धर्म सिंह गुनसोला, बरकत अली आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story