भाविप ने 61 जरूरतमंदों को सिलाई मशीन देकर पकड़ाई स्वावलंबन की डोर
- स्व. सूरज प्रकाश गुप्ता की जयंती को स्थापना दिवस के रूप में मनाया
देहरादून, 11 जुलाई (हि.स.)। स्वामी विवेकानंद की शिक्षा और आदर्शों से प्रेरित भारत विकास परिषद (भाविप) के 62वें स्थापना दिवस पर उत्तराखंड पश्चिम प्रांत ने 61 जरूरतमंदों को सिलाई मशीन देकर उन्हें स्वावलंबन की डोर पकड़ाई। इससे इन जरूरतमंदों के आर्थिक समृद्धि के द्वार खुलेंगे। वहीं समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया।
भारत विकास परिषद अपने संस्थापक स्व. सूरज प्रकाश गुप्ता की जयंती को स्थापना दिवस के रूप में मनाता है। भारत विकास परिषद की स्थापना वर्ष 1963 में समाज का सर्वांगीण विकास करने के उद्देश्य से हुई थी। परिषद संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण पथ पर लगातार अग्रसर है। परिषद का विजन मानव प्रयास के सभी क्षेत्रों में भारत का विकास और उन्नति है। परिषद का मिशन अभिजात वर्ग, बुद्धिजीवियों और संपन्न नागरिकों को संगठित करना व उन्हें गरीब, दिव्यांग, अशिक्षित की सेवा सांस्कृतिक परंपरा की सच्ची भावना के अनुसार करने के लिए प्रेरित करना और युवा पीढ़ी तक सांस्कृतिक मूल्यों को पहुंचाना है।
सांस्कृतिक समानता की महत्ता पर जोर
उत्तराखंड पश्चिम प्रांत की ओर से जीएमएस रोड स्थित एक सभागार में भारत विकास परिषद का स्थापना दिवस व प्रांतीय अवार्ड समारोह आयोजित किया गया था। मुख्य अतिथि कैंट विधायक सविता कपूर, मुख्य वक्ता विवेकानंद हेल्थ सोसाइटी धर्मा वाला हॉस्पिटल विकास नगर के सचिव डॉ. अनुज अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि अनुराग दुबलिश, विनीत संगल, बृज प्रकाश गुप्ता, डॉ. सतेंद्र मित्तल ने भव्य समारोह की शोभा बढ़ाई। इन सभी ने सांस्कृतिक समानता की महत्ता पर जोर दिया।
इन्हें सौंपी गई समर्पण शाखा की जिम्मेदारी
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। समर्पण शाखा के दायित्वों की घोषणा करते हुए संजय गर्ग को भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा का अध्यक्ष, निरुपमा सूद को सचिव, यश गर्ग को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
सफल आयोजन में इनका रहा अभूतपूर्व योगदान
कार्यक्रम के सफल आयोजन में भारत विकास परिषद उत्तराखंड पश्चिमी प्रांत की प्रांतीय अध्यक्ष निशा अग्रवाल, सचिव रोहित कोचगावे, प्रांतीय वित्त सचिव ललित मोहन पांडेय, प्रांतीय महिला संयोजिका मीनाक्षी शर्मा का अभूतपूर्व योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन योगेश अग्रवाल ने किया। इस दौरान मधु मारवाह, अरुणा चावला, चंद्रगुप्त, विक्रम, संजीव अग्रवाल, बलदेव पाराशर आदि उपस्थित थे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टरों का सम्मान
चिकित्सा व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉ. श्याम अग्रवाल (गंगा राम हॉस्पिटल नई दिल्ली), डॉ. राहुल भार्गव (फोर्टिस हॉस्पिटल), डॉ. रमा गोयल, डॉ. अनामिका जिंदल, डॉ. वरुण (एम्स ऋषिकेश) व डॉ. सतेंद्र (आईआईटी रुड़की) को सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / वीरेन्द्र सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।