'विश्व उद्यमिता दिवस’ पर विद्यार्थियों के साथ की गयी व्यापार प्रस्तावों पर चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
'विश्व उद्यमिता दिवस’ पर विद्यार्थियों के साथ की गयी व्यापार प्रस्तावों पर चर्चा


नैनीताल, 22 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं विश्व विद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल में गुरुवार को ‘विश्व उद्यमिता दिवस’ के अवसर पर ‘इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेल’ यानी नवाचार एवं ऊष्मायन सेल के द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ व्यापार प्रस्तावों पर पैनल चर्चा हुई।

वाणिज्य विभाग में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि व्याख्याता निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने 14 अगस्त को आयोजित क्राफ्ट मेले के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। पैनल चर्चा में प्रो. ज्योति जोशी, सेल के निदेशक प्रो. आशीष तिवारी, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. हरिप्रिया पाठक, डॉ. विजय कुमार, डॉ. अनीता, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. इकराम जीत सिंह मान, आरिफ, शाहबाज, चिरांगी, और हर्षित कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. निधि वर्मा ने किया। आगे बताया गया कि शुक्रवार को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर डीएसबी परिसर में पूर्वाह्न 10 बजे से शतरंज प्रतियोगिता और 11.30 बजे से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

डॉ. परीक्षित को दी गयी श्रद्धांजलि

डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में गुरुवार को डॉ. परीक्षित कुमार के 35 वर्ष के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिये 2 मिनट का मौन रखा गया। शोक सभा में प्रो. ललित तिवारी, प्रो. किरण बरगली, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. प्रभा पंत, डॉ. नवीन पांडे, डॉ. हेम जोशी, जगदीश पपने, खीमराज, संतोष, मोहित, राधा, गोपाल बिष्ट, और एमएससी प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story