मोटर मार्ग निर्माण के आंदोलन के समर्थन में व्यापार भी उतरा, दिया धरना

मोटर मार्ग निर्माण के आंदोलन के समर्थन में व्यापार भी उतरा, दिया धरना
WhatsApp Channel Join Now
मोटर मार्ग निर्माण के आंदोलन के समर्थन में व्यापार भी उतरा, दिया धरना


-नौली-धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों को धरना दसवें दिन भी जारी

गोपेश्वर, 19 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के विनायक धार में नौली-धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर चल रहा जनप्रतिनिधियों का धरना दसवें दिन भी जारी रहा। धरने के समर्थम में पोखरी के व्यापारियों ने भी अपना समर्थद दिया और धरने पर बैठे रहे।

व्यापार संघ अध्यक्ष बीरेंद्र राणा ने कहा नौली-धोतीधार मोटर मार्ग को लेकर चल रहे धरने को व्यापार संघ का पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा कि इस मोटर मार्ग का निर्माण होने से पोखरी पर्यटन से जुड़ जाएंगे इससे हजारों युवाओं का स्वरोजगार मिलेगा। ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा इस आन्दोलन में सभी जनप्रतिनिधि एक है। नौली-धोतीधार मोटर मार्ग निर्माण होना क्षेत्र हित में आवश्यक है।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान धीरेंद्र राणा, ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी, मुकेश नेगी, ललित मिश्रा, वत्सला सती, मनोज भंडारी, सतेन्द्र सिंह, नवीन राणा, नरेंद्र सिंह, प्रवेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, कुंवर सिंह चौधरी, विक्रम बासकंडी, अंकित सिंह, प्रेमसिंह नेगी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story