सभी वर्गों की अभिलाषाओं को पूरा करने वाला बजट: विजय बहुगुणा
देहरादून, 15 मार्च (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता विजय बहुगुणा ने प्रदेश सरकार के बजट को दुर्गम एवं पिछड़े क्षेत्रों और प्रदेश के सभी वर्गों की अभिलाषाओं को पूरा करने वाला बताया है।
उन्होंने कहा कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, जिसका प्रमाण है बजट का आकार, जो राज्य बनने के समय मात्र चार हजार करोड़ था और आज 77 हजार करोड़ तक पहुंच गया है। यह बजट चुनाव में उत्तराखंड की महान जनता से किये पार्टी के वादों को पूरा करने का दस्तावेज है। यह एक संकल्प है कि हम आगे भी अपने सभी वादों को पूरा करेंगे। मोदी के सपनों को पूरा करने की तरफ एक कदम है कि आने वाला दशक उत्तराखंड का दशक होगा। इस बजट में युवाओं और महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान है, लिहाज़ा बधाई के पात्र हैं वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री, जिन्होंने इस तरह का सकारात्मक बजट प्रस्तुत किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।