उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट साबित होगा : डा.निशंक
देहरादून, 15 मार्च (हि.स.)। पूर्व शिक्षा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने युवा मुख्यमंत्री धामी की सरकार के बजट को एक दूरदर्शी बताते हुए कहा कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट साबित होगा।
डा. निशंक ने देवभूमि उत्तराखंड के समग्र विकास की परिकल्पना को विकासोन्मुखी बजट से धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और वित्त मंत्री डा. प्रेम अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि सरकार ने सशक्त उत्तराखंड का संकल्प लिया है। बजट में युवा शक्ति के विकास के लिए बड़े प्रावधान लिए गए हैं। शिक्षा, रोजगार और खेल के क्षेत्र में बेहतर काम किया जा रहा है।
डा. निशंक ने धामी सरकार को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र पोषित और बाह्य सहायतित योजनाओं को तेजी से लागू किया जाएगा और 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का यह बजट अहम भूमिका निभाएगा। अब प्रदेश का युवा नौकरी करने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनेगा। बजट में स्वरोजगार योजना के लिए 40 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।