फोटो फीचर: फूलों सी खिल कलियां, निखरी प्राकृतिक छटा
नैनीताल, 04 अप्रैल (हि.स.)। सरोवर नगरी को प्रकृति का स्वर्ग कहा जाता है तो शायद इसलिये कि यहां प्रकृति हर मौसम में अपनी अलग खूबसूरती उड़ेल सी देती है। इन दिनों ऋतुराज बसंत के दौर में नगर में पतझड़ के बाद पेड़ों पर कलियां फूलों सी खिली नजर आ रही हैं। खासकर सुबह के साथ सूर्य की दिशा में सैर करते हुये इसकी छटा खासकर ठंडी सड़क पांगर व लैला-मजनू और मॉल रोड पर अफगानी चिनार के पेड़ों पर कलियों को देखते ही बन रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।