विकसित भारत की अवधारणा पर आधारित बजट है: वित्त मंत्री
देहरादून, 23 जुलाई (हि.स.)। वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि अमृतकाल का यह बजट दूरदर्शी, समावेशी, सर्वस्पर्शी, कल्याणकारी समृद्धि की ओर ले जाने वाला विकसित भारत की अवधारणा पर आधारित बजट है।
वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह महिला, युवा, गरीब, किसान के हित को सामने रखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की प्रतिबद्धता दोहराता हुआ बजट है। यह बजट प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के मिशन को पूरा करेगा।
उन्होंने कहा कि यह बजट सर्वहितकारी, सर्वव्यापी, समावेशी है। उन्होंने पीएम आवास योजना, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उच्च शिक्षा में वित्तीय सहायता सहित मुद्रा लोन की सीमा बढ़ाकर काम व्यक्ति के हित का बजट बताया।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय बजट में उत्तराखंड को लैंडस्लाइड के लिए सहायता का जिक्र किया गया है। राज्य में पीएम आवास योजना से सड़कों का जाल बिछेगा। उन्होंने कहा कि फरवरी में प्रस्तुत अंतरिम बजट से केंद्रीय करों में राज्य का अंश मद में 306.81 करोड़ अधिक प्रावधान से प्रदेश के विकास की गति को बढ़ाने वाला बताया। उन्होंने कहा की अनेकों केंद्रीय योजनाओं में अधिक बजट प्रावधान से उत्तराखंड प्रदेश व प्रदेश वासियों को लाभ होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / आकाश कुमार राय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।