पेपर लीक प्रकरण में फरार चल रहे मुख्यारोपित का भाई गिरफ्तार



हरिद्वार, 16 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड में एई/जेई पेपर लीक प्रकरण में मुख्य आरोपित संजय धारीवाल के भाई सुधीर धारीवाल को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है। संजय अभी तक फरार चल रहा है। एसआईटी आरोपित से इस बाबत पूछताछ कर रही है। इस प्रकरण में अभी तक एसआईटी 17 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है।

एसआईटी प्रभारी आईपीएस सुश्री रेखा यादव ने बताया कि उक्त मुकदमें में सुधीर पर वांछित मुख्य आरोपित संजय धारीवाल को छिपाने में सहायता तथा ए.ई/जे.ई भर्ती के अभ्यर्थियों को अपने करनाल स्थित आवास में नकल कराने का आरोप है।

गौरतलब है कि प्रकरण के मुख्य आरोपित डेविड और संजय धारीवाल की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित है। चल-अचल संपत्ति की कुर्की के लिए 82 सीआरपीसी की कार्रवाई के तहत मुनादी कराई जा चुकी है एवं धारा 83 सीआरपीसी के तहत कोर्ट में अग्रिम कार्रवाई की जा चुकी है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

उन्होंने बताया कि सुधीर कुमार धारीवाल उर्फ सुशील उर्फ सतीश कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह उम्र 53 वर्ष निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार, हाल पता नमस्ते चौक के पास प्लेट नम्बर 752 सेक्टर 04 करनाल हरियाणा, जो नकल कराने में आरोपित है को एसआईटी ने गिरफ्तार किया है। मुख्यारोपित संजय की कुर्की की तैयारी चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story