मेधावी छात्रों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
मेधावी छात्रों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया सम्मानित


गोपेश्वर, 18 अक्टूबर (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के टैगोर इन्टर कालेज विनायक में शुक्रवार को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 83 मेधावी विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लखपत बुटोला ने दीप प्रज्वलित और छात्र छात्राओं ने सरस्वती वन्दना के साथ किया गया।

विद्यालय प्रबंधक अजय जोशी ने कहा कि दो दिनों तक चलने वाले इस समारोह में बीते तीन वर्ष की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले 83 विद्यार्थीयों की माताओं को कमल नेहरू पुरस्कार के रूप में एक हजार के चैक वितरण किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कमला नेहरू पुरस्कार का उद्देश्य सभी विद्यार्थियों परिश्रम करते हुए उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा देना है। हर वर्ष विद्यालय परिवार की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन से बहुत से मेधावी छात्र कमला नेहरू पुरस्कार के लिए चयनित होते है।

विधायक लखपत बुटोला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है। कमला नेहरू पुरस्कार जिन मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओं को मिला है यह सभी छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा के स्रोत है। मुख्य अतिथि विधायक लखपत बुटोला ने ध्रुव रावत की माता आशा देवी, कार्तिक खाली की माता मीरा देवी सहित 45 छात्र-छात्राओं की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रबन्धक अजय जोशी, प्रधान संघ अध्यक्ष धीरेंद्र राणा, डॉ. नन्दकिशोर चमोला, जिला पंचायत सदस्य अनुप चन्द्र रौतियाल, अभिभावक संघ अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी, भरत रावत, बृजमोहन, श्रवण सती, हर्षवर्धन थपलियाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story