ब्रह्मपुरी के निकट सड़क दुर्घटना में पटवारी की मौत

WhatsApp Channel Join Now
ब्रह्मपुरी के निकट सड़क दुर्घटना में पटवारी की मौत


ऋषिकेश, 18 अगस्त (हि.स.)। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मपुरी के निकट एक भीषण सड़क दुर्घना में माेटरसाइकिल सवार की माैके पर ही माैत हाे गई, जो कि चोबट्टाखाल के उप जिलाधिकारी कार्यालय में पटवारी के पद पर कार्यरत थे।

मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह के अनुसार, शनिवार काे पुलिस चौकी शिवपुरी में ब्राह्मपुरी राफ्टिंग पॉइंट पर एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई। दुर्घटना में ग्लैमर मोटर साइकिल (यूके07जीए 4083) पर सवार सतवीर लिंगवाल, पुत्र बाल गोविन्द, ,जो पौड़ी से तपोवन की ओर जा रहे थे। सामने से आ रही मैक्स (यूके12टीए 0482), जिसे परवीन सिंह रावत, पुत्र मान सिंह, निवासी बीरसनी पौड़ी चला रहे थे, से उनकी माेटर साइकिल की आमने-सामने टक्कर हाे गई।

इस सड़क हादसे में सतवीर की मौके पर ही मृत्यु हो गई जिसके शव को एम्स की मोर्चरी में रखा गया है , घटना ‌के संबंध में मृतक के परिजनाें काे सूचित कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story