विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने विधायकों को बांधे रक्षा सूत्र

WhatsApp Channel Join Now
विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने विधायकों को बांधे रक्षा सूत्र


विधानसभा अध्यक्ष की पहल पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने विधायकों को बांधे रक्षा सूत्र


भराड़ीसैंण (गैरसैंण), 21 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण की पहल पर उत्तराखंड की अस्थायी राजधानी भराड़ीसैंण में बुधवार को मानसून सत्र के दौरान ब्रह्माकुमारी संस्था गैरसैंण व श्रीनगर की बहनों ने सभी विधायकों को रक्षा सूत्र बांधे। इस अनूठी पहल का उद्देश्य विधायकों को स्नेह और आत्मिक सुरक्षा का प्रतीक रक्षा सूत्र प्रदान करना था।

इस दौरान ब्रह्माकुमारी बहनों ने विधायकों से आध्यात्मिक मार्गदर्शन और जीवन में सकारात्मकता के महत्व पर भी चर्चा की। रक्षा सूत्र बांधते हुए उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों के दीर्घायु, सुख-समृद्धि और सफलता की कामना की। प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के निदेशक मेहर चन्द भाई ने नशा मुक्ति से सम्बन्धित रिपोर्ट की प्रति भी भेंट की व प्रदेश के सभी विधायकों को ब्रह्माकुमारी केन्द्र माउंट आबु आने का निमंत्रण भी दिया। कार्यक्रम के दौरान विधायकगणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह आत्मिक बल और मानसिक शांति प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा कि रक्षा सूत्र'का यह अनुष्ठान हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। ब्रह्माकुमारी बहनों के माध्यम से आज हम सबने आत्मिक ऊर्जा प्राप्त की है, जो हमारे समाज और प्रदेश की सेवा में और भी ऊर्जा भरने का कार्य करेगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने ब्रह्माकुमारी संस्था का विशेष आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story