सड़क न बनने पर बुुरासखण्डा के ग्रामीण ने किया चुनाव का बहिष्कार

सड़क न बनने पर बुुरासखण्डा के ग्रामीण ने किया चुनाव का बहिष्कार
WhatsApp Channel Join Now
सड़क न बनने पर बुुरासखण्डा के ग्रामीण ने किया चुनाव का बहिष्कार


मसूरी, 15 मार्च (हि. स.)। मसूरी विधानसभा के अतंर्गत गढ़ बुुरासखण्डा के ग्रामीणों ने एक बैठक कर क्षेत्र में सड़क का निर्माण न होने पर ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ का नारा लगाकर आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन भी भेजा है।

ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत गढ़ बुुरासखण्डा विकास खंड जिला-देहरादून के अंतर्गत गढ़ बुरांसखण्डा, घुणल से तल्ला, घुपाल घटकीधार (एमपीएस) मेन पंपिंग स्टेशन तक सड़क निर्माण के सम्बन्ध में वर्षों से मांग की जा रही हैं, जिसका लोक निर्माण विभाग पूर्व में सर्वे भी करा चुका है परन्तु अभी तक सड़क नहीं बन सकी। जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों की उदासीन रवैया से भारी आक्रोश है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत गढ़ बुुरांसखण्डा में संचार व्यवस्था भी नही है जिस कारण आज भी ग्रामीण राजधानी देहरादून के निकट होने के कारण भी 19वीं सदी में जीने के लिए मजबूर है। एमडीडीए द्वारा ग्रामीणों द्वारा अपनी पुस्तैनी जमीन पर निर्माण किये जाने को लेकर भी अकारण हस्तक्षेप किया जा रहा है जिस कारण लोग बहुत परेशान हैं। सरकार की उदासीन रवैया के कारण मजबूर होकर ग्रामीणों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। जिसके लिए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सड़क नहीं तो वोट नहीं के तहत चुनाव का बहिष्कार किया जायेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर त्रिलोक, मनजीत, सुरबीर, हुकुम सिंह , सुरेन्द्र, जय सिंह, राजेन्द्र सिंह, चमन सिंह, आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील सोनकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story