ग्रामीणों ने वापस लिया चुनाव बहिष्कार
लोहाघाट, 15 अप्रैल (हि.स.)। पेयजल समस्या को जूझ रहे लोहाघाट बुरकिला-धूरा आफर के ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का निर्णय टालकर शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। विभागीय अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने एक बैठक में यह निर्णय लिया।
ग्राम पंचायत बांकू के बुरकिला धूरा आफर के ग्रामीण लंबे समय से पेयजल की समस्या से निदान की मांग कर रहे थे। जिस पर उन्होंने पूर्व में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया था। इसे देखते हुए पूर्व बीडीसी सदस्य पुष्कर बोहरा, पेयजल निर्माण निगम के अभियंता ललित भट्ट, राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र गोस्वामी आदि ने ग्रामीणों के साथ बैठक का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने लोगों को बताया कि जल जीवन मिशन के तहत बांकू पंपिंग योजना का कार्य चल रहा है। इसमें बोरिंग का कार्य पूर्ण हो गया है। शेष कार्य जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे पेयजल की समस्या का निदान हो जाएगा। इस पर ग्रामीणों ने सहमति जताकर लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने का निर्णय लिया।
इस मौके पर मनोहर राम, खीमा देवी, संतोक राम, किरन, मनीषा, लक्ष्मी देवी, सुंदरी देवी, सीता देवी, बची देवी आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव मुरारी/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।