केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग : सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच गिरे बोल्डर, तीन लोग बचाए गए, एक शव बरामद

WhatsApp Channel Join Now
केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग : सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच गिरे बोल्डर, तीन लोग बचाए गए, एक शव बरामद


केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग : सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच गिरे बोल्डर, तीन लोग बचाए गए, एक शव बरामद


देहरादून, 09 सितंबर (हि.स.)। केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच बोल्डर गिरने से तीन लोग फंस गए। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है और एक शव भी बरामद किया है।

सोनप्रयाग पोस्ट से सोमवार देर शाम सूचना मिली कि सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में लगातार पत्थर गिरने के कारण कुछ लोग फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उप निरीक्षक अशीष डिमरी ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचने के बाद एसडीआरएफ टीम ने मलबे से तीन घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला। साथ ही एक शव भी बरामद किया है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल भेजा गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लगातार पत्थर गिरने की वजह से चुनौतीपूर्ण हालात बने हुए हैं, लेकिन एसडीआरएफ टीम मुस्तैदी से अपना कार्य कर रही है। मौके पर स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ टीम भी मौजूद है। सभी मिलकर रेस्क्यू कार्य जारी रखे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story